जनता के आशीर्वाद से देवभूमि एवं वीरभूमि में 60 प्रतिशत से अधिक वोटों के साथ हर सीट पर कमल खिलेगा और अबकी बार 400 पार का लक्ष्य साकार होगा: बलूनी
पौड़ी गढ़वाल भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बलूनी पहली बार पौड़ी के दौरे पर आये और छा गए…. बलूनी कंडोलिया मंदिर पहुंचे और पूजन-अर्चन कर पौड़ी-गढ़वाल सहित पूरे उत्तराखंड में शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की पौड़ी में जल्द ही तारामंडल व पर्वतीय संग्रहालय बनकर तैयार होगा :बलूनी तारामंडल व पर्वतीय संग्रहालय दुनिया के…