Headlines

हरक सिंह रावत गली मोहल्ले के छूछूंदर की तरह राजनैतिक बयान दे रहे हैं : महंत दिलीप रावत

 

हरक सिंह रावत गली मोहल्ले के छूछूंदर की तरह राजनैतिक बयान दे रहे हैं : महंत दिलीप रावत

 

भाजपा विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत द्वारा भाजपा नेताओं पर की जा रही अमर्यादित टिप्पणियों की कड़े शब्दों में आलोचना करते इसे उनका राजनैतिक दिवालियापन बताया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हरक का कोई भरोसा नहीं, क्योंकि जब कांग्रेस में उनकी पूछ नहीं होगी तो वे कहेंगे कि राहुल को उन्होंने राजनीति सिखाई है। राजीव को पीएम बनाया और नेहरू पहले पैदा हुए इसलिए उन्हें नहीं सिखा पाया। बेहतर है कि उन्हें दिल्ली दरबार में नंबर बढ़ाने और गोदियाल से आगे निकलने के लिए, ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।
पार्टी मुख्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत इस समय राजनैतिक डिप्रेशन में हैं। इसीलिए वे पार्टी के अपने प्रतिद्वंदी गोदियाल से आगे निकलने की होड़ में अनर्गल बयान भाजपा नेताओं पर दे रहे हैं। आज उनके पास अधिक मुद्दे नहीं है राजनीतिक बातें नहीं हैं, उनके बयान सुनकर कहीं से नहीं लगता कि वे बड़े नेता हैं। वे गली मोहल्ले के छूछूंदर की तरह राजनैतिक बयान दे रहे हैं । कोई राजनीतिक व्यक्ति हैं ऐसा कैसे कह सकता है कि मैने इसको रोटी खिलाई, पानी पिलाया, उठाया, बैठाया। ऐसा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में होता है और कितने ही लोगों ने हरक की भी मदद की होगी। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि उन्हें राजनीतिक बुद्धि को दुरुस्त करना चाहिए और राजनीतिक विचारधारा को समृद्ध करें। वहीं तंज करते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक विचारधारा आज तक एक नहीं रही है। लेकिन फिर किसी पर कीचड़ उछालने से पहले खुद को देखें कि वे कहाँ हैं। सिर्फ कांग्रेस में नंबर बढ़ाने के लिए भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाना ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड से निकला यह विजन विकसित भारत–2047 के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा

वहीं हरक सिंह रावत के भाजपा नेताओं पर किए खुलासों पर तंज किया कि जब उनकी कांग्रेस में नहीं सुनी जाएगी तो वे कहेंगे कि राहुल को उन्होंने राजनीति सिखाई, राजीव को पीएम बनाया और नेहरू कुछ दिन पहले पैदा हुए इसलिए उन्हें नहीं सिखा पाया। इसलिए उनके ऐसे बयानों पर हंसा जा सकता है, विश्वास नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने भाजपा नेताओं की डिग्री और पढ़ाई को लेकर की गई टिप्पणियों पर कटाक्ष किया कि कई लोग डिग्रियां ले लेते है अब वो मेहनत से लाए हैं या चमचागिरी से। जहां तक सवाल है पूर्व सीएम का तो उनकी विद्वता तो देशभर ने देखी है। हरक सिंह को बताना चाहिए कि उन्होंने डाक्टरी की डिग्री से कौन सा बड़ा काम किया। कोई किताब लिखी, कोई कविता लिखी या कोई मिलिट्री साइंस के क्षेत्र में ही कोई उपलब्धि हासिल की है।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनकल्याणकारी सोच के तहत 45 दिनों में सभी गांवों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से संतृप्त किया जाएगा।

इसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार पर भविष्यवाणी पर आईना दिखाया कि हरक सिंह के पिछली विधानसभा चुनावों में कोटद्वार और श्रीनगर के भाषण देखें तो 20 हजार और 5 है।भाषण को पिछले विधानसभा के देखे तो उन्होंने दो भाषण दिए थे एक एक कोटद्वार में जहां सुरेंद्र नेगी के 20 हजार से जीतने का दावा किया था और श्रीनगर में एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि मेरे आने से गोदियाल की जीत में 10 हजार वोट और जुड़ गए हैं। लेकिन परिणाम सबके सामने है और दोनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बुरी तरह पराजित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *