सड़कों पर घूम रही बचपन को संवारने के लिए अंगिकृत करने वाले आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर का निर्माण कार्य युद्ध पर जारी है।
डीएम बंसल की अभिनव प्रयास, सड़क पर बिखर रहे बचपन को रेस्क्यू कर संवारने में तेजी से कार्य किया जा रहा हैं।
साधुराम इंटर कॉलेज में निर्माणधीन आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर, में माइक्रो प्लानिंग के तहत सवारे जाएंगे बच्चों का भविष्य।
बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ सर्वांगीण विकास के लिए हर स्तर की एक्टिविटी कराई जाएगी मुहैया : डीएम।
साधुराम इंटर कॉलेज में आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर के निर्माण कार्य का प्रतिदिन की अद्यतन जानकारी ले रहे हैं डीएम।
जिलाधिकारी सविन बंसल निर्देशन एवं अभिनव प्रयासों से भिक्षावृति उन्मूलन अभियान के तहत जनपद देहरादून के शहरों में भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू किया जा रहा है। भिक्षावृति उन्मूलन अभियान को सफल बनाने हेतु उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए माइक्रो प्लान बनाकर, रेखीय विभाग को अभियान सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
माइक्रो प्लान के तहत साधु राम इंटर कॉलेज में बन रहे आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर, का कार्य तेजी से चल रहा है, यह आधुनिक शिक्षा प्रणाली व अन्य क्रियात्मक गतिविधि से सुसज्जित सेंटर है, जंहा विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों के मन को रिफॉर्म किया जाएगा । यहां बच्चों के लिए रहने, खाने , खेलने आदि का समस्त साधन उपलब्ध कराए जाएंगे भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों को विधिक औपचारिकता पूर्ण करने के पश्चात शैक्षणिक सर्वांगीण विकास के लिए आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर में लाया जाएगा। जहा भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों को विभिन्न खेल गतिविधियों से जोड़ते हुए शिक्षा के माध्यम से मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। शहर में भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू करने दो वाहन क्रय कर लिए गए हैं, जिनका ट्रायल शहर में चल रहा है। जल्द ही इस अभिनव कार्य का मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विधिवत् शुभारंभ किया जाएगा। भिक्षावृति वाहन दल ने ट्रायल अभियान के दौरान भिक्षावृति से संलिप्त 12 से अधिक बच्चों का विभिन्न स्थानों से रेस्क्यू करते हुए सीडब्ल्यूसी को प्रस्तुत किया गया।
डीएम श्री बंसल साधुराम इंटर कॉलेज राजा रोड देहरादून में आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर के निर्माण कार्य का प्रतिदिन ले रहे हैं अद्यतन जानकारी ।