जो शासनादेश हुए हैं उन्हे धरातल पर उतराने की दिशा मे कार्य किये जायेंगे
जो शासनादेश हुए हैं उन्हे धरातल पर उतराने की दिशा मे कार्य किये जायेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ उप चुनाव को 2027 का सेमी फाइनल घोषित कर चुका विपक्ष यह बाजी हार कर मुकाबले से बाहर हो गया है और यह हार क्षेत्रवाद, जातिवाद तथा दुष्प्रचार की भी है।…